Unlock 1.0: Government’s Covid-19 reopening guidelines raise IPL 2020 hopes | वनइंडिया हिंदी

2020-05-31 497

The fresh set of guidelines issued by the home ministry on Saturday, which will follow lockdown 4.0, gives BCCI fresh hope its plan to stage IPL later is the year can be achieved. The guidelines for reopening of activities in three phases seem to point towards resumption of sporting activities in Phase 3.

इंडियन प्रीमियर लीग के आयोजन को लेकर उम्मीदें बढ़ती नजर आ रही है। शनिवार को गृह मंत्रालय द्वारा जारी किए गए नए निर्देश ने टूर्नामेंट को कराए जाने की उम्मीद बढ़ाई है। लॉकडाउन 4.0 के बाद जारी निर्देश के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को नई उम्मीद की किरण दिखाई दे रही है जिससे इस साल अब टूर्नामेंट को कराना संभव लग रहा है।

#Unlock1.0 #IPL2020 #Covid-19